Akhilesh Yadav salute Asaduddin Owaisi: 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जैसे ही शपथ लेने के लिए जा रहा थे, तभी सपा चीफ और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उनको सलाम किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के लिए जाते समय अखिलेश यादव उनको सलाम पेश कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने शपथ लिया.


लोकसभा में सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. इस बीच आज हैदराबाद से एक बार फिर चुनकर सांसद बने असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण किया. ओवैसी ने शपथ लेने के आखिर में कहा, ''जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना नारा लगाया''. इसके साथ की एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय "जय फिलिस्तीन" का नारा भी लगाया.


असदुद्दीन ओवैसी पांचवी बार सांसद पहुंचे हैं


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद से सांसद के रूप में शपथ ली है. असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र को 3.38 लाख से अधिक वोटों के अंतर से बरकरार रखा था. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कोम्पेला माधवी लता को 3,38,087 वोटों से हराकर लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की थी.


सपा मुखिया ने किया ओवैसी को सलाम


बता दें कि जैसे ही शपथ लेने के लिए ओवैसी का नाम पुकारा गया, सपा चीफ अखिलेश यादव ने उनकी तरफ देखते हुए उनको सलाम किया. सचा चीफ अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उनका मुकाबला बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक से था, लेकिन उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को चुनावी रण में हरा दिया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हरा दिया था. कन्नौज सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. 


सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. तो वहीं यूपी से सबसे पहले सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने शपथ ली. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बाद कैराना सांसद इकरा चौधरी, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने शपथ ली.


ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के बाद कहा- जय हिन्दू राष्ट्र, संसद में मचा हंगामा