(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश यादव को लगातार झटके दे रहे हैं सहयोगी, विधानसभा चुनाव के बाद इन लोगों ने छोड़ा साथ
विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत कुल छह दलों का गठबंधन हुआ था. चुनाव के बाद से अब तक करीब चार महीनों में कई बड़े नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है.
UP News: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के दौरान बीजेपी (BJP) के खिलाफ महागठबंधन बना था. तब इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत कुल छह दल थे. अब विधानसभा चुनाव का परिणाम आए चार महीने से कुछ ज्यादा वक्त हुआ है. लेकिन अब सपा के नेतृत्व में बने इस गठबंधन के साथी चुनाव के बाद से ही लगातार साथ छोड़ते चले जा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के नाराज होने की खबर आई. बताया जाता है कि विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने के बाद से ही दोनों के बीच नाराजगी शुरू हो गई थी. अभी ये मामला ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि संजय चौहान और केशव देव मौर्य ने भी बगावती सुर छेड़ दिए. यूपी में एमएलसी चुनाव के खत्म होने के बाद पहले संजय चौहान ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और फिर गठबंधन से अलग रास्ते चलने का एलान कर दिया.
अखिलेश यादव को AC वाली नसीहत देकर घिरे ओम प्रकाश राजभर, अब Fortuner गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
बढ़ती गई नाराजगी
इसके बाद महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य के नाराज होने की खबर आई. उन्होंने भी एमएलसी चुनाव में नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया और अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे दिया. बात यहां तक बढ़ी की चुनाव से पहले सपा द्वारा केशव देव मौर्य को गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी सपा ने वापस ले ली. जिसके बाद महान दल प्रमुख ने सपा गठबंधन से अपने रास्ते अलग कर लिए.
अब बारी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की थी. हालांकि राज्यसभा चुनाव और एमएलसी चुनाव के वक्त ही नजरअंदाज किए जाने से वे खफा बताए जा रहे थे. हालांकि उन्होंने कभी भी गठबंधन से अलग होने का एलान नहीं किया. लेकिन समय-समय पर अखिलेश यादव के फैसलों और उपचुनाव में हार को लेकर जुबानी हमले करते रहे. अब राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान तक कर दिया. इस बीच सुभासपा प्रमुख ने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता को हमारी जरूरत नहीं है. हम गठबंधन में हैं, जब तक वो रखेंगे तब तक रहेंगे."
ये भी पढ़ें-