UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, सपा की इस टीम में हुआ बदलाव
UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा ने अपनी नई मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में इजाफा किया है, इस नई मीडिया टीम में 62 मीडिया पैनलिस्ट बनाए हैं. इसके साथ ही टीम में कुछ नए लोगों को भी जिम्मेदारी दी है.
Samajwadi Party Media Team Change: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में 4 मई और 11 मई को होंगे. इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे, वहीं यूपी के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे. यूपी निकाय चुनाव तारीखों के एलान के बाद से प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बड़ा दांव चला है, समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के चलते अपनी मीडिया टीम में बदलाव किया है.
सपा ने अपनी नई मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में इजाफा किया है, अब सपा ने अपनी नई मीडिया टीम में 62 मीडिया पैनलिस्ट बनाए हैं. इसके साथ ही सपा ने अपनी नई मीडिया टीम में कुछ नए लोगों को भी जिम्मेदारी दी हैं. सपा ने अपनी नई मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में इजाफा किया है, अब सपा ने अपनी नई मीडिया टीम में 62 मीडिया पैनलिस्ट बनाए हैं. इसके साथ ही सपा ने अपनी नई मीडिया टीम में कुछ नए लोगों को भी जिम्मेदारी दी हैं.
सपा ने इस अपनी इस टीम में अब्बास हैदर, अब्दुल हाफिज गांधी, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, अभिषेक राय, अनूप सांड़ा, अरविंद गुप्ता, अनुराग भदौरिया, अशोक यादव (आजमगढ़), अशोक यादव (इटावा), अशोक कुमार तिवारी, आशुतोष वर्मा, अतुल सक्सेना (गाजियाबाद), अजीज खान, भुवन भास्कर जोशी, चंचल कुमार, दीपक रंजन, धर्मेंद्र कुमार, फैजान किदवई, गौरव चाचरा, घनश्याम तिवारी, आईपी सिंह, जय प्रकाश पांडे, जूही सिंह, कपीश श्रीवास्तव, कीर्ति नीधि पांडे (गोरखपुर), मनीष सिंह, महेश आर्या (नोएडा), मनोज राय धूपचंदी और मनोज यादव काका, नसीर सलीम, नेहा यादव. निधि यादव, नितेंद्र सिंह, पवन पांडे (अयोध्या), प्रदीप भाटी (नोएडा), राजीव राय, राज कुमार भाटी, राम प्रताप सिंह, राजपाल कश्यप, रविंद्र सिंह, समीर सिंह यादव, शाद शेहरवानी, एसके दुबे, सुधीर पवार, सनील सिंह साजन, तारिक खान, उदयवीर सिंह, वैभव पाठक, विनय सिंह बिन्नू, वीरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक) सहित 62 लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया है.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के किसे टिकट देगी बीजेपी? भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया एलान