UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी सियासी जमातें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले सक्रिय हो गई हैं. मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने के लिए आरोप- प्रत्यारोप, रैली और विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आगामी माह 9 अगस्त से साइकिल यात्रा निकालेगी. ये यात्रा प्रयागराज (Prayagraj) से शुरू होकर प्रदेश के लगभग दो दर्जन जिलों को कवर करेगी. इस यात्रा की अगुवाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) करेंगे, जिसमें पार्टी के कई सीनियर नेता भी शामिल होंगे. 


समाजवादी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नीतियों, विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. जारी बयान में बीजेपी पर पीडीए ( पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम) का शोषण और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा, यात्रा में सत्ता के विकल्प के रुप में समाजवादी सरकार की नीतियों, समाजवादी विचारधारा को नौजवान जनता के सामने रखेंगे. यात्रा में जातिगत जनगणना की मांग, आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा. 



इन जिलों से होकर गुजरेगी सपा यात्रा


उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि प्रयागराज से 9 अगस्त 2023 को शुरू होने वाली ये यात्रा लगभग दो दर्जन जिलों से होकर गुजरेगी. ये यात्रा कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबेरली, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद, बस्ती, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच गोण्डा, बाराबंकी और लखनऊ से होकर, यहां के सभी सपा कार्यालयों, सभी विधानसभा सीटों और तहसीलों से होकर गुजरेगी. 


साइकिल यात्रा में शामिल हो सकते हैं सपा के बड़े चेहरे


देश बचाओ - देश बनाओ के नारे साथ होने वाली इस साइकिल यात्रा की अगुवाई गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक यादव करेंगे. इस यात्रा का डीटेल शेड्यूल उसी समय जारी किया जाएगा. इसके अलावा यात्रा के दौरान पर्चा वितरण, संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, जुलूस, वृक्षारोपण और पर्यावरण के जागरूकता के बारे में लोगों बताया जाएगा और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. इस यात्रा में संबंधित जिलों को सीनियर नेताओं के अलावा पार्टी के नामी चेहरों के भी शामिल होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: Bareilly Kanwar Yatra: बरेली में कांवड़ियों पर पथराव के लिए सपा नेता सहित दो साजिशकर्ता गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा