लखनऊ: आज सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव कृषि कानून को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि किसान चाहते हैं कि तीनों कानून वापस हों. इसके अलावा नौजवानों के पास नौकरी नहीं है. बीजेपी कह रही है कि इन्वेस्टमेंट आ रहा है लेकिन मेरा यह सवाल है कि वह जा कहां रहा है? मंहगाई लगातार बढ़ रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि जो डीजल-पेट्रोल से मुनाफा आ रहा है, वो जा कहां रहा है. धान, मक्का की कीमत भी नहीं मिल रही हैं. हर वर्ग इस सरकार में अपमानित हो रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आर के चौधरी, जिन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी उनको आज सपा की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा रिटायर प्रमोटी IPS हरीश कुमार ने भी सपा ज्वाइन की.


सरकार पर बरसे अखिलेश यादव


इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई है. सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर हुए हैं. सरकार चिन्हित करके अपमानित कर रही है. पहली सरकार है जो उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है. शिलान्यास का शिलान्यास कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठे मुकदमे लगाने में कांग्रेस से भी आगे बढ़ गई है. जब चुनाव होने में 200 दिन बचे हों तो कैसे 5 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा?


वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक नया सॉन्ग भी लॉन्च किया है. गाने के बोल हैं- 'नई हवा है नई सपा है नई हवा है बड़ों का हाथ युवा का साथ'. आपको बता दें कि आर के चौधरी ने 2018 में भी सपा ज्वाइन की थी लेकिन उसके बाद कांग्रेस में चले गए थे और अब फिर घूम फिर के वापस सपा में आ गए हैं. इसके अलावा गोंडा के बसपा नेता केशव मौर्य ने भी आज सपा का दामन थामा.


यह भी पढ़ें-


पश्चिम बंगाल चुनाव पर राकैश टिकैत की नजर, बोले- वहां भी करेंगे पंचायत


छात्रों को टेबलेट देने का एलान कर सकती है योगी सरकार, चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी