UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आज नवरात्रि की नवमी को मैं पूजा नहीं कर पाया. मुख्यमंत्री को इसका पाप लगेगा. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से की एक संक्षिप्त वार्ता में कहा कि आप में से कई लोग कुछ पूजा कर के आए होंगे. त्योहार के दिन ये हो रहा है यूपी में. खुद पूजा कर रहे हैं और हमें नहीं करने दिया. मैं खुद पूजा नहीं कर पाया. इसका पाप सीएम योगी आदित्यनाथ को लगेगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आज सड़क पर निकलकर साथ दिया. इस संघर्ष को हम जारी रखेंगे. JPNIC को  मॉर्डन तरीके से हमने बनवाया था. इंडिया हैबिटैट सेंटर से भी अच्छा बनता. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग लोकतंत्र को खत्म करने वाले है. दो साल बाद तो अपने को बचाने के लिये टिन शेड लगाना पड़ेगा.


एक नई क्रांति पैदा करनी पड़ेगी- शिवपाल
उधर, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते हैं. भाजपा की सरकार और उनके सारे अधिकारी उस पर दमन चक्र चला रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. भाजपा के लोग पूर्वजनों का सम्मान नहीं होने दे रहे हैं. भाजपा तानाशाही के रास्ते पर जा रही है. जयप्रकाश नारायण ने जिस तरह से संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था उसी तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा को हटाने की एक नई क्रांति पैदा करनी पड़ेगी."


वहीं यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा नियमों को तोड़ना, कानून को अपने हाथों में लेना समाजवादी पार्टी की संस्कृति बन चुका है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों से उस स्थान को किसी के भी आने-जाने से प्रतिबंधित किया हुआ है. अखिलेश यादव स्वयं बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका ये प्रयास केवल मीडिया की खबरों में स्थान बनाने के लिए है. समाजवादी पार्टी मार्ग से भटक चुकी है और आज जिस प्रकार से अपराधियों को, माफियाओं को और असामाजिक काम करने वालों को संरक्षण देना सपा की पहचान बन चुकी है.  निश्चित रूप से यह उनका(अखिलेश यादव) राजनीतिक फैसला है. प्रदेश और देश की जनता सब जानती है.'


यूपी में गठबंधन पर मायावती ने बदल लिया मन! बसपा चीफ ने कर लिया अहम फैसला