Akhilesh Yadav On UP Politics: समाजवादी पार्टी के ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी की सरकार पर करारा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने महानदल के नेता केशव देव मौर्य को धन्यवाद भी दिया. सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि केशव देव मौर्य के समाज के साथ बहुत अत्याचार हुआ है लोग अब सड़को पर उतर आए हैं. इस दौरान उन्होंने शहरों के नाम बदलने की नीति को लेकर बीजेपी की आलोचना की वहीं महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला.


अखिलेश यदाव ने कहा, ''लोग अब लखनऊ भी न आये नहीं तो उनका भी नाम बदल दिया जाएगा. सरकार की उज्जवला योजना का नाम बदलकर भुजवल्ला योजना कर दिया जाए. जिस तरह सिलेंडर के दाम बढ़ रहे है उससे इस योजना का नाम बदल देना चाहिए. 2022 के चुनाव में तमाम छोटे दलों का गठबंधन के लिए स्वागत है.''


सैफ़ई पहुंचे अखिलेश यादव ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में शहरों के नाम बदले जा रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मौजूदा सरकार ने नाम बदलने का फैशन बना रखा है. क्योंकि कुछ काम तो किया नहीं चुनाव में जाना है इसलिए सब हो रहा है. नाम बदलने को लेकर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग भी लखनऊ मत आना वरना आपका भी नाम बदल दिया जाएगा.


गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह गरीबों को पहले मुफ्त सिलेंडर दिए गए फिर उसके दाम बढ़ा दिए गए उससे उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर भुजवल्ला योजना रख देना चाहिए. बता दें कि गुरुवार को सैफई में महान दल की जन आक्रोश रैली का समापन हुआ था. जिसके बाद देर रात अखिलेश यादव महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य से मिलने और उन्हें धन्यवाद देने सैफई पहुंचे थे.


Clash in Kannauj: मूर्ति लगाने पर कन्नौज में हुआ बवाल, पुलिस और जनता के बीच जमकर हुआ संघर्ष