लखनऊः अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार के कामों का फीता काटने के लिए बनी है बीजेपी सरकार
अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सपा सरकार के वक्त हुए कामों का फीता काटने के लिए ही बनी है.
![लखनऊः अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार के कामों का फीता काटने के लिए बनी है बीजेपी सरकार Akhilesh Yadav says BJP Government is listing work of SP regime in his name in Lucknow लखनऊः अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार के कामों का फीता काटने के लिए बनी है बीजेपी सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03032349/AKHILESH-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की राजधानी में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के लोकार्पण को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सपा के काम का फीता काटने के लिए ही बनी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम अपनी एक कैंसर अस्पताल के सामने तस्वीर पोस्ट की है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के लखनऊ में बनाए 'सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल' के लोकार्पण पर जनता को बधाई. उप्र की जनता के लिए किए गए सपा के जनहितकारी कामों में ये भी एक मील का पत्थर है. लगता है उप्र की भाजपा सरकार सपा के काम का फीता काटने के लिए ही बनी है. सपा का काम जनता के नाम.
कोविड काल में चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित कैंसर अस्पताल का लोकार्पण कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड काल का सबसे बड़ा सबक चिकित्सकीय सुविधाओं का बेहतरी की जरूरत है.
अभी 750 बेड की क्षमता टाटा ट्रस्ट के सहयोग के लखनऊ में स्थापित यह कैंसर संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी सुविधा देने वाला होगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी शुरुआत में कैंसर हॉस्पिटल की क्षमता 54 बेड की है, इसे शीघ्र ही 750 की क्षमता में उच्चीकृत कर दिया जाएगा. अगले चरण में 1250 बेड की क्षमता तक ले जाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ेंः
आगराः मेडिकल परीक्षा में ब्लूटुथ के जरिए नकल कर रहे थे 10 छात्र, पुलिस को गैंग का शक उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 336 नए मामले, अब तक 933 लोगों की गई जान![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)