UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में अपने कार्यकर्ताओं को सपा के विरूद्ध बीजेपी द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का चरित्र सत्ता का दुरुपयोग करने का है. लोगों में भ्रम पैदा करने में बीजेपी और आरएसएस (RSS) माहिर है.


सपा प्रमुख ने कहा, "समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बदनाम करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोडती है. इसलिए एकजुटता के साथ भाजपाई साजिशों का मुकाबला करने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं को सतर्क और तैयार रहना चाहिए." लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी जान बूझकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है. वह पीडीए-पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को संवैधानिक व्यवस्था से बाहर कर रही है."


Atiq Ahmed Murder: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला, बहन नूरी ने दाखिल की याचिका


नफरत फैलाने का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी हुई है. बीजेपी समाज में नफरत फैलाने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है. बीजेपी जातीय जनगणना की विरोधी है. बीजेपी सामाजिक न्याय के भी विरुद्ध है. इसीलिए वह समाज को बांटने का काम कर रही है. किसान, गरीब, उसकी प्राथमिकता में नहीं है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. महिलाएं-बेटियां रोज अपमानित और दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं."


उन्होंने कहा, "2024 का चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है. बीजेपी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बिगाड़ने की कोशिश में है. देश के सामने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी बड़ी समस्याएं है. बीजेपी इनसे ध्यान भटका कर इस बड़ी लड़ाई को कमजोर करना चाहती है. सपा बीजेपी के मुकाबले के लिए तैयार है. सपा की नीतियों और विचारधारा पर लोगों का भरोसा है. समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों को बस जन-जन तक पहुंचाना है. लोक कल्याणकारी राज की स्थापना के लिए भारतीय संविधान को बचाना जरूरी है."