Lok Sabha Election 2024: सोनभद्र जिले में पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा. बीजेपी सरकार सोनभद्र, चंदौली और बनारस में माफियाओं को संरक्षण दे रही है. अखिलेश यादव की सभा में भारी भीड़ देखने को मिली.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रॉबर्टसगंज लोकसभा व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड और राबर्ट्सगंज लोकसभा प्रत्यासी छोटे लाल खरवार के पक्ष में वोट मांगा. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. संविधान, किसान और गरीब, नौजवान के मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. दुद्धी को जिला बनाने और बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना को पूरा करने का वादा किया.


Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक पार्टियों पर भड़के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कुली, उनका फूटा दर्द, कर दिया ऐलान


ऐसी लूट कभी नहीं रही- सपा प्रमुख 
करीब 30 मिनट के संबोधन में अखिलेश यादव ने लोकल मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि दो दिन पहले वह बड़ी-बड़ी बातें करके गए हैं. जब वह खनन माफिया के खिलाफ बोल रहे थे, तब सभी माफिया उनके मंच पर पीछे बैठे थे. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और बनारस वाले माफिया आज बीजेपी के पीछे छिपे हुए हैं. सोनभद्र में ऐसी लूट कभी नहीं रही. यह जिला सबसे ज्यादा बिजली बनाता है, लेकिन यहीं के लोगों को बिजली नहीं मिल रही. 


अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अस्पताल बनाना शुरू किया था, कनहर सिंचाई परियोजना शुरू कराई लेकिन इस सरकार ने उसे रोक दिया. यह लोग मनमर्जी से चल रहे हैं. वह अपने मन की बात तो कहना चाह रहे हैं, लेकिन संविधान की बात नहीं सुनना चाह रहे. समाजवादी लोग लगातार काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा वाले केवल सपने दिखा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उसकी सरकार बदलने का मन देश की जनता ने बना लिया है. बाबा साहब का संविधान आपको बचाना है. सपा प्रमुख ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठा मुकदमा लगाकर सरकार ने जेल भेज दिया, ताकि आदिवासी लोग डर जाएं और वोट देने न जाएं. यहां के लोग भगवान बिरसा मुंडा के वंशज हैं, जो किसी से डरते नहीं हैं.