दिल्ली चुनाव में किसके साथ सपा? तारीखों के ऐलान के बीच अखिलेश यादव ने साफ कर दी तस्वीर, कांग्रेस पर किया बड़ा दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर तस्वीर स्पष्ट कर दी है.
Delhi Assembly Elections: Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अलायंस का ऐलान कर दिया है. सपा नेता ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी को हराएगा, सपा उसके साथ होगी.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी का समर्थन दूंगा. आम आदमी पार्टी के साथ मंच शेयर करूंगा. कन्नौज सांसद ने कहा कि कांग्रेस का साथ नहीं दूंगा. दिल्ली में भाजपा को आप ही हरा पायेगी और जो भाजपा को हराएगा सपा उसके साथ है.
कांग्रेस ने दिया ये जवाब!
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर दावा कर करते हुए कहा कि उनके पास दिल्ली में मजबूत संगठन नहीं है. दिल्ली में चुनाव से पहले ही यह तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही थी कि सपा , कांग्रेस का साथ नहीं देगी. हालांकि यह पहला मौका है जब अखिलेश ने तस्वीर स्पष्ट की है. अखिलेश यादव ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब आम आदमी पार्टी लगातार यह मांग कर रही है कि इंडिया अलायंस से कांग्रेस को बाहर किया जाए.
अखिलेश के इस ऐलान के बाद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि अखिलेश वहां जाएंगे जहां कांग्रेस कमजोर है.
UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सदस्य नहीं हैं
दिल्ली में कब है मतदान?
बीते साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक कार्यक्रम में भी अखिलेश गए थे और AAP के हाईकमान के साथ मंच साझा किया था. बता दें मंगलवार को भारत चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान किया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा, 'दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं.' 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.