Kannauj News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया के जरिए कन्नौज रेप केस का मामला उठाया है. उन्होंने इस मामले में यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनका दावा है कि पुलिस ने रेप पीड़िता द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद उसके पिता के पहुंचने से पहले ही उसका जबरदस्त अंतिम संस्कार करा दिया है.
सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख ने लिखा, '‘हाथरस की बेटी’ के बाद ‘कन्नौज की बेटी’ के साथ भी नाइंसाफ़ी की कहानी दोहरायी गयी है. पिता को दुष्कर्म की शिकार बेटी के अंतिम दर्शन तक का अवसर न देना, और उनके पहुँचने से पहले ही ज़बरदस्ती अंतिम संस्कार कर देना, बेहद निंदनीय कृत्य है.'
सपा प्रमुख के कहा, 'शासन-प्रशासन बताए कि ऐसा करके उसने किस बात पर पर्दा डाला है और किसको बचाया जा रहा है. भाजपावाले न तो परिवारवालों का महत्व समझते हैं, न ही उनका दर्द। भाजपा पर से जनता का विश्वास उठ गया है. इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए.'
लखनऊ: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
क्या है मामला?
इस मामले में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर उसके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचा था. इस दौरान परिजनों ने बताया कि छात्रा के पिता पूणे में नौकरी करते हैं. उसकी मौत के बाद पुलिस ने उनके आने का इंतजार भी नहीं किया और उनके आने से पहले पीड़िता की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया.
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कन्नौज एसपी से मुलाकात की है और उसे न्याय दिलाने की मांग की है. परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को छात्रा स्कूल से वापस नहीं लौटी थी और फिर अगले दिन उसका शव परिजनों को मिला था. उसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने दबाव बनाकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया, जबकि उसके पिता रास्ते में ही थे.