UP Politics: अखिलेश यादव बोले- यूपी सरकार ने दिया 'तमंचा संस्कृति' जन्म, नोएडा की घटना के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को नोएडा (Noida) के शिव नादर विश्वविद्यालय (Shiv Nadar University) परिसर में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में ''तमंचा संस्कृति'' को जन्म देने का आरोप लगाया और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई घटना के लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया, जिसमें एक छात्र ने अपनी सहपाठी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शिव नादर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बीए तृतीय वर्ष के 21 वर्षीय छात्र ने अपनी सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों कथित तौर पर एक रिश्ते में थे, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उनका रिश्ता टूट गया था, जिसके बाद छात्र ने यह कदम उठाया.
छात्रा की हत्या दर्दनाक
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “दिल्ली के निकट, उप्र के नोएडा के प्रतिष्ठित शिव नादर विश्वविद्यालय में लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है. उप्र प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है. उप्र में ‘शासनिक हिंसा’ ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है.”
सपा प्रमुख ने कहा, "मुख्यमंत्री जी की लाख घोषणाओं और स्वास्थ्य मंत्री जी की तथाकथित तमाम छापामारी के बावजूद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं. जैसे भाजपा सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, वैसे ही मरीजों को दवा और इलाज मुहैया कराने में भी नाकारा साबित हुई है."
उन्होंने कहा, "कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब अस्पतालों में मरीज भाजपा सरकार के ध्वस्त स्वास्थ्य सिस्टम की खामियों के शिकार न बनते हों. खुद राजधानी लखनऊ के अस्पतालों की हालत भी शोचनीय है. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में, लारी और मेडिकल कॉलेज में, लोहिया अस्पताल में गरीब और गंभीर मरीजों की समय से इलाज न मिलने से सांसे थम जाने की शिकायतों से अखबारों की आए दिन सुर्खियां बनी रहती हैं."