UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'BJP राज में कानून व्यवस्था बेलगाम, मुख्यमंत्री का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज (Kannauj) से बीजेपी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) पर फिर एक बार जुबानी हमला बोला है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा है, "बीजेपी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम है. मुख्यमंत्री का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. इसीलिए बीजेपी (BJP) नेता स्वच्छंद होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सत्ता के अहंकार में चूर बीजेपीइयों को अब बीजेपी नेतृत्व भी अनुशासन में रखने में असहाय साबित हो रहा है.'
सपा प्रमुख ने कहा, "बस्ती में एमएलसी प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल में महिला नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की. जब स्टाफ नर्सों ने धरना दिया तब एफआईआर दर्ज हुई. इस हंगामें में बहुत देर तक मरीज परेशान रहे. आगरा में मेट्रो रेल प्रभारी से अभद्रता करते हुए बीजेपीई एमएलसी का वीडियो वायरल हुआ है. समाजवादी सरकार में मेट्रो रेल चली, बीजेपी ने खुद तो कोई विकास कार्य किया नहीं, जो काम समाजवादी सरकार में हुए उन्हें भी बीजेपी सरकार बिगाड़ने पर तुली है."
कन्नौज सांसद का मामला अजीब
अखिलेश यादव ने कहा, "झांसी में एक युवक को रिवाल्वर दिखाकर वसूली करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता को पार्टी का महानगर मंत्री बना दिया जाता है. कन्नौज में बीजेपी सांसद का मामला तो बहुत अजीब है. उन्होंने चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मारे जो खूब चर्चित हुआ. उनके खिलाफ एफआईआर हुई पर सरकारी सुरक्षा में रहने वाले सांसद का पता स्थानीय पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. सांसद अपने ‘ऊपरी पहुंच‘ के रोब में हैं. खाकी और पार्टी को शर्मसार करने वाली इस घटना पर सरकार और बीजेपी नेतृत्व की नजर ही नहीं गई."
उन्होंने कहा, "कोई पुलिसवालों को थाने के अन्दर ही पीट देता है. यह सब जताता है कि भाजपाई सत्ता के नशे में बुरी तरह धुत हो चुके हैं. अब बीजेपी के जनता से रिश्ते नहीं रह गए हैं. वे मनमर्जी और तानाशाही से सत्ता चला रहे हैं. सत्ता का अहंकार ज्यादा नहीं चलता है. लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है. 2024 में प्रदेश की जनता को जब भी मतदान का मौका मिलेगा वह भाजपाईयों के एक-एक जुल्म का बाकायदा पूरा हिसाब करेगी."