UP Nagar Nikay Chunav 2023: औरैया पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मंच से उतरने के बाद अखिलेश यादव को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. सेल्फी लेने की आपाधापी में सपा मुखिया के साथ धक्का मुक्की हुई. शोर-हंगामे के बीच कार्यकर्ताओं की भीड़ से सपा मुखिया का निकलना मुश्किल हो गया. अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा.
अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
सुरक्षा कर्मियों और पुलिस जवानों की मदद से अखिलेश यादव को कार्यकर्ताओं के घेरे से निकाला गया. भीड़ से अखिलेश यादव को सुरक्षित निकालने के बाद जवानों ने राहत की सांस ली. अखिलेश यादव दिबियापुर नगर पंचायत सीट पर जनसभा करने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव मंच से उतर रहे थे. मंच से उतरने के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया को घेर लिया. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खुलेगा.
समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा
सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव कूड़ा और गंदगी हटाने का चुनाव है. अगर गंदगी रहेगी तो बीमारी फैलेगी, और बीमारी फैलेगी तो परेशानी आएगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि गंदगी और कूड़ा हटाने के लिए सपा की साइकिल को वोट देना जरूरी है. अखिलेश यादव ने मंच से औरैया के विकास का वादा किया. उन्होंने कहा कि ये उसी वक्त संभव है जब आप सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करें. दिबियापुर में अखिलेश यादव को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी थी. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा हम भरोसा दिलाते हैं कि जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा दिबियापुर का विकास शहरी विकास की तरह चाहे जितना भी बजट खर्च करना पड़ेगा उसको देकर यहां का विकास करने का काम करेंगे.