UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को अपने दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. इस दौरान सपा प्रमुख राजद सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने आरडेजी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात. इस मुलाकात के बाद सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से इसकी तस्वीरें साझा की.


अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. दोनों की बीच ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. सूत्रों के अनुसार इस दौरान सपा प्रमुख ने लालू यादव का स्वास्थ्य हाल जाना. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच विपक्षी गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई. हालांति बाहर निकलने के बाद मीडिया ने सपा प्रमुख से बात करने की कोशिश की लेकिन अखिलेश यादव बिना जवाब दिए ही चले गए.



UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच कई नेता बीजेपी में शामिल, ब्रजेश पाठक ने किया बड़ा दावा


क्या बोले सपा प्रमुख?
लेकिन अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीर साझा की. तस्वीर में लालू यादव के सामने अखिलेश यादव कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. सपा प्रमुख के द्वारा तस्वीर शेयर करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर शेयर किया. अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आदरणीय लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’."


हालांकि इससे पहले मार्च में अखिलेश यादव लालू यादव से मिलने गए थे. तब सपा प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव भी उनका स्वास्थ्य हाल जानने उनके आवास गई थीं. बीते महीने ही लालू यादव अपनी सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लाट के बाद वापस लौटे हैं. लेकिन अब इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 25 अप्रैल को लखनऊ गए थे. तब दोनों नेताओं ने सपा प्रमुख से मुलाकात की थी. जिसके बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन में बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है.