UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते कुछ दिनों में बदले हुए अंदाज में विरोधियों को जवाब दे रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर करते हुए बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. अब उन्होंने कांग्रेस (Congress), गांधी परिवार (Gandhi Family) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर बिना नाम लिए एक बड़ा दावा कर दिया है.


अखिलेश यादव रविवार को अमेठी के दौरे पर थे. इस दौरे की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोमवार को शेयर की, जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई. उन्होंने कुछ दर्द भरी तस्वीरें शेयर कर लिखा, "अमेठी में ग़रीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना."



Umesh Pal Murder: उस्मान एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, कहा- '... अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें'


अखिलेश यादव का सियासी संदेश
सपा प्रमुख ने आगे लिखा, "अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा. सपा अमेठी की  दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है." दरअसल, राहुल गांधी अमेठी से सांसद रहे चुके हैं, हालांकि बीते चुनाव में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. ये सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती रही हैं. इस बार भी चर्चा है कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं.


जबकि केंद्रीय मंत्री का भी बीजेपी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के हर सीट पर चुनाव लड़ने का जो एलान किया है, इसके बाद माना जा रहा है कि अमेठी से भी सपा गठबंधन अपना उम्मीदवार उतारने जा रहा है. ऐसे वक्त में अखिलेश यादव का बिना नाम लिए इन दोनों दिग्गज नेताओं पर ये चुभने वाला तंज अटकलों को अब और तेज कर सकता है. बता दें कि सपा गठबंधन ने सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.