UP Politics: यूपी में इस परीक्षा का पेपर लीक, इस वीडियो के जरिए अखिलेश यादव का दावा
UP RO ARO Exam 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में समीक्षा अधिकारी का पेपर लीक होने का दावा किया है, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया.
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ और समीक्षा अधिकारी के लीक होने का दावा किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर पेपर लीक का दावा किया है. इस वीडियो कुछ छात्र पेपर लीक होने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पेपर लीक होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो किसी परीक्षा केंद्र के बाहर का नज़र आ रहा है. जिसमें कई छात्र हैं जो पेपर को दिखाते हुए ये दावा कर रहे हैं कि वो साढ़े नौ बजे गेट के बाहर हैं और पेपर लीक हो गया है. ये छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए ये बात कह रहे हैं.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
वीडियो में छात्रों का दावा है कि सारा पेपर पहले से खुला हुआ था और प्रबंधन का कहना है कि उनसे गलती हो गई है, सपा अध्यक्ष ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है.'
समाजवादी पार्टी की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके साथ पार्टी की ओर से लिखा गया कि, 'उत्तरप्रदेश में एक भी परीक्षा पारदर्शिता के साथ नही होती. अब आरओ/समीक्षा अधिकारी का पेपर हुआ वायरल? अब भाजपाई बताएं कि ये कौन सा जात वाला "......." आयोग वाला बेईमान है जो पेपर लीक करवा रहा, भर्तियां में भ्रष्टाचार करवा रहा, पैसा लेकर पास करवा रहा? कौन सा बेईमान, चोर भाजपा की सत्ता संरक्षित घूसखोर और बेईमान ये सब करवा रहा क्योंकि अब तो कथित ईमानदार संत जी तो सत्ताधीश हैं? कथित संत कथित जोगी कथित बाबा जी से पूछो तो जरा कि ये सब उनके राज में क्या हो रहा है?'