UP News: एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग उसकी पिटाई करते हुए गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं. यह वीडियो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.


अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाकी था.' उन्होंने इसके साथ ही नीचे टैग करके लिखा है- नहीं चाहिए भाजपा.


बीजेपी की गाड़ी
दरअसल, यह वीडियो मुगलसराय का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोग पुलिस वाले को अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए जबरदस्ती ढकेल कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वे लोग उस पुलिसकर्मी को गाड़ी तक ले जाते समय पिटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. 


वे लोग जिस गाड़ी में पुलिसकर्मी को बैठा रहे हैं उस गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा है. दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी बीजेपी नेता सूर्यमणि तिवारी की है. सूर्यमणि तिवारी बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सकलडीहा से विधानसभा चुनाव लड़े थे. वहीं पुलिसकर्मी को पिटते हुए ले जा रहे लोग बीजेपी नेता के समर्थक हैं.


लखनऊ बिल्डिंग हादसा: क्यों गिरी इमारत? DCP ने कर दिया खुलासा, राहत आयुक्त बोले- 'चार साल पहले बनाई थी...'


कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बताया जाता है कि यह मामला बिजली चेकिंग के दौरान हुआ है. वहीं यह वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'आज तक आप लोगों ने पुलिस द्वारा लोगों को उठाते हुए देखा होगा. लेकिन, आज पेश है गुंडों द्वारा पुलिस को सरेआम पीटकर उठाने का यह अनदेखा नज़ारा..'


उन्होंने आगे लिखा, 'देखिये! भाजपा का झंडा लगी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुछ गुंडे वर्दीधारी पुलिसवाले को मारते-पीटते उठाकर ले जा रहे हैं. यह गाड़ी और गुंडे सकलडीहा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के हैं. अभी ये केवल भाजपा के विधायक प्रत्याशी थे तो इनकी गुंडई का आलम यह है. अगर कहीं गलती से विधायक हो जाते तो इनके गुंडे लोगों का सांस लेना ही मुश्किल कर देते.'