'सरकार बनाएँगे परिवर्तन लाएंगे... ' यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने शेयर किया PDA गीत
UP By Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गीत शेयर किया है. 2 मिनट 55 सेकेंड के इस वीडियो में सरकार बदलने की बात कही गई है.
!['सरकार बनाएँगे परिवर्तन लाएंगे... ' यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने शेयर किया PDA गीत Akhilesh Yadav shared PDA song amidst UP by-elections Watch video viral 'सरकार बनाएँगे परिवर्तन लाएंगे... ' यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने शेयर किया PDA गीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/129950c000f0363776ad1032f71472641730619837487899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने है. उपचुनाव के तारीखों के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी भी खूब सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले प्रदेश में पोस्टर वार सियासत भी देखने को मिली थी, जिसमें सपा और बीजेपी ने अपने-अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखवाए थे. वहीं इन सबके बीच मायावती ने भी दोनों पार्टियों पर हमला करते हुए अपना एक नया नारा दिया था.
वहीं अखिलेश यादव ने इस गीत के माध्यम से दावा किया है कि साल 2027 में यूपी सरकार बदल जाएगी. अखिलेश यादव ने जो गीत अपने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है, वह इस प्रकार है-
PDA’ का परचम पूरे देश में लहराएंगे
अपनी-अपनी, अपनी सरकार बनाएंगे
रहा नहीं वो वक़्त पुराना
अब PDA ने मिलकर ठाना
अरे रहा नहीं वो वक़्त पुराना
PDA ने मिलकर ठाना
अब तक औरों की बनवाई
अब अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे
PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे
अब जो हक़ हमारा मारेंगे
तो जोड़ के हाथ न माँगेंगे
हम बाँध के मुट्ठी तानेंगे
क्या एकता की होती ताक़त
अब दुनियावाले जानेंगे
हक़ लेकर ही हम मानेंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
सरकार बनाएँगे
परिवर्तन लाएंगे
सरकार बनाएँगे
हम परिवर्तन लाएंगे
‘PDA’ का परचम पूरे देश में लहराएंगे
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 5, 2024
अपनी-अपनी, अपनी सरकार बनाएंगे
रहा नहीं वो वक़्त पुराना
अब PDA ने मिलकर ठाना
अरे रहा नहीं वो वक़्त पुराना
PDA ने मिलकर ठाना
अब तक औरों की बनवाई
अब अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार… pic.twitter.com/1pTV0O9bkk
एक ओर जहां यूपी में पोस्टर वार शुरू हुआ और अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश की ओर से सियासी गीत संगीत का मुकाबला कहां जाकर खत्म होता है.
ये भी पढ़ें: Meeurapur RLD Candidate मिथलेश पाल बोलीं- 'अब तो बीजेपी की सरकार है, इसलिये जीत पक्की है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)