UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने है. उपचुनाव के तारीखों के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी भी खूब सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले प्रदेश में पोस्टर वार सियासत भी देखने को मिली थी, जिसमें सपा और बीजेपी ने अपने-अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखवाए थे. वहीं इन सबके बीच मायावती ने भी दोनों पार्टियों पर हमला करते हुए अपना एक नया नारा दिया था.
वहीं अखिलेश यादव ने इस गीत के माध्यम से दावा किया है कि साल 2027 में यूपी सरकार बदल जाएगी. अखिलेश यादव ने जो गीत अपने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है, वह इस प्रकार है-
PDA’ का परचम पूरे देश में लहराएंगे
अपनी-अपनी, अपनी सरकार बनाएंगे
रहा नहीं वो वक़्त पुराना
अब PDA ने मिलकर ठाना
अरे रहा नहीं वो वक़्त पुराना
PDA ने मिलकर ठाना
अब तक औरों की बनवाई
अब अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे
PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे
अब जो हक़ हमारा मारेंगे
तो जोड़ के हाथ न माँगेंगे
हम बाँध के मुट्ठी तानेंगे
क्या एकता की होती ताक़त
अब दुनियावाले जानेंगे
हक़ लेकर ही हम मानेंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अब हम परिवर्तन लाएंगे
अपनी सरकार बनाएंगे
सरकार बनाएँगे
परिवर्तन लाएंगे
सरकार बनाएँगे
हम परिवर्तन लाएंगे
एक ओर जहां यूपी में पोस्टर वार शुरू हुआ और अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश की ओर से सियासी गीत संगीत का मुकाबला कहां जाकर खत्म होता है.
ये भी पढ़ें: Meeurapur RLD Candidate मिथलेश पाल बोलीं- 'अब तो बीजेपी की सरकार है, इसलिये जीत पक्की है'