Watch: बैंक में घुसा सांड तो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- 15 लाख का हिसाब मांगने गया होगा
UP Bull Video: समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बैंक में घुसे सांड का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि सांड को भी 15 लाख रुपये मिलने की उम्मीद होगी.
Unnao News: यूपी के उन्नाव जिले में कड़ाके की ठंड के चलते अब जानवर भी परेशान होने लगे हैं. इसी बीच उन्नाव से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, यहां ठंड से ठिठुरते एक सांड ने बैंक में शरण ले ली. ये सांड एसबीआई मुख्य शाखा के अंदर घुस गया. जिसके बाद कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद बैंक से सांड को बाहर निकाला जा सका.
एसबीआई की मुख्य शाखा सदर कोतवाली के बड़ा चौराहे पर है. जहां सांड घुसा था. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं के मामले को उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज
अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर सांड के बैंक में घुसने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सांड की क्या गलती है, किसी ने कह दिया होगा कि भाजपा सबके खाते में 15 लाख रुपये दे रही है, तो वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा." वहीं सपा ने एक्स पर पोस्ट किया, "हाल-ए-उत्तर प्रदेश- बैंको में भी घूम रहे सांड. उन्नाव में एसबीआई बैंक में घुसा सांड, कैश काउंटर पर पहुंचा. भाजपा सरकार में सड़कों पर तो सांड का उत्पात था ही, अब बैंक का ग्राहक भी बना. यूपी को सांड प्रदेश बनाने पर तुले भाजपाई."
सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा pic.twitter.com/v6CsW9egBN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 10, 2024
"किसानों को अपना खेत तार लगाके बचाना पड़ रहा है"
सपा चीफ ने साथ ही कहा कि राज्य में किसान आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं. आज बिजली महंगी है, हमारे किसानों को अपना खेत तार लगाके बचाना पड़ रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं, अस्पतालों में इलाज नहीं है. सपा सरकार में जिन मेडिकल कॉलेजों को बनाया गया था वो भी आज नहीं चलाए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर लूट भाजपा सरकार में हो रही है. 2024 में बीजेपी की हार होगी.
ये भी पढ़ें-