Atiq Ahmed Shifting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर पुलिस को धमकाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहें तो कोर्ट में अतीक अहमद का बचाव कर सकते हैं. दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतीक अहमद को शिफ्ट किए जाने से लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि सीएम ने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी.


केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के जरिए अखिलेश यादव पर पलटवार किया, 'हत्या और अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में कानून अपना काम कर रहा है और करेगा. सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं है. उन्हें अतीक और अशरफ़ का बचाव या उनकी मदद करनी है तो कोर्ट में करें. बार-बार पुलिस को धमकी न दें.'



मंत्री जेपीएस राठौर के बयान पर अखिलेश यादव ने दी थी यह प्रतिक्रिया
माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है. उसे यूपी लाए जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबानी तेज हो गई है. इससे जुड़ा एक सवाल रविवार को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उठा था. अखिलेश यादव से जब मंत्री जेपीएस राठौर के 'तैयार रहें' बयान को लेकर जब पत्रकारों ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि सीएम ने मंत्री को बता दिया होगा कि गाड़ी कब और कहां पलटेगी. अगर आप गूगल और अमेरिका से मदद लेंगे तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी. 


ये भी पढ़ें-


Lakhipur Kheri: आवासीय स्कूल में एक साथ 40 बच्चे मिले कोविड-19 पॉजिटिव, प्रशासन हुआ गंभीर, उठाए यह कदम