अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह ने साझा किया मंच, अखिलेश यादव बोले- बगल में छोरा जगत ढिंढोरा
अखिलेश ने अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह के मंच साझा करने को लेकर हमला बोला है. अखिलेश ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी इसी मुद्दे को लेकर अमित शाह को घेरा था.
![अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह ने साझा किया मंच, अखिलेश यादव बोले- बगल में छोरा जगत ढिंढोरा Akhilesh Yadav slams Amit shah for sharing stage with Ajay Misra Teni in Lucknow अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह ने साझा किया मंच, अखिलेश यादव बोले- बगल में छोरा जगत ढिंढोरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/f5baa403365d5d11464a5e8750f15147_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गंभीर आरोपों से घिरे अजय मिश्रा (Ajay Mishra Teni) की मंच पर मौजूदगी को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट कर अजय मिश्रा की शाह के साथ एक तस्वीर टैग करते हुए कहा, ‘‘झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था.’’
अखिलेश का यह तंज शाह द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उंगलियों से दूरबीन की आकृति बनाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए उनके इस बयान पर था कि आज प्रदेश में दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता. शाह ने कहा था, ‘‘वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल देख कर उनका खून खौल जाता था. पहले की सरकार के जमाने में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं. हर जिले में दो-तीन बाहुबली होते थे लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं तो भी कहीं कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता.’’
झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/xvg7YNPgGc
लखीमपुर हिंसा में हुई थी 8 लोगों की मौत
गौरतलब है कि पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल गृह राज्य मंत्री मिश्रा की बर्खास्तगी की लगातार मांग कर रहे हैं. वही, अब अमित शाह के साथ मिश्रा के मंच साझा करने पर विपक्ष एक बार फिर हमलावर है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सरकार बनने पर खत्म करेंगे बिजली बिल के जरिए होने वाली लूट
UP Election: अखिलेश यादव का तंज... तो बीजेपी को ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)