Lok Sabha Elections: '2024 में NDA को हराएगा PDA', अखिलेश यादव बोले- बीजेपी ने किया लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होने से ही सभी को हक और सम्मान मिल पाएगा, जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है.
Akhilesh Yadav On BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार (9 अक्टूबर) को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हारेगी. अखिलेश यादव लखनऊ में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर दिया है. बीजेपी बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के बनाए संविधान को बदलने की तैयारी में है. बीजेपी वंचितों, शोषितों, पिछड़ों एवं दलितों को अधिकारों से वंचित कर रही है. आउटसोर्सिंग करके नौकरियों को खत्म कर रही है. बीजेपी सामाजिक न्याय के पक्ष में भी नहीं है. वह जातीय जनगणना नहीं चाहती.
"पीडीए हराएगे एनडीए को"
लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2024 का चुनाव एनडीए को कोई हराने जा रहा है तो वो पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारेगी. आपने घोसी उपचुनाव में देखा इनके मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम सभी गए फिर भी इनका उम्मीदवार पचास हजार वोट से हारा है.
"100 करोड़ लोग इनसे नाराज"
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), और आयकर विभाग से जितने छापे डलवाएगी, जनता उतनी ज्यादा नाराज होगी. बीजेपी लोगों को डराने के लिए छापे डलवा रही है, लेकिन लोकतंत्र में कोई डरता नहीं है. आज देश के 100 करोड़ लोग इनसे नाराज हैं, क्या इन सभी लोगों के यहां भी छापा मारेंगे.
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नया संसद भवन इसलिए बनवाया, ताकि जिस भवन में बैठकर बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर ने संविधान बनाया था, उस इतिहास को सफाई से मिटाया जा सके. बीजेपी नया संविधान भी बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है. अब तो अन्याय भी चरम पर है.
ये भी पढ़ें-
'आपका मिशन अधूरा, BSP करेगी पूरा' कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दिया सियासी संदेश