Bhairon Prasad Mishra Son Death: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने सरकार पर इलाज मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार (30 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बात किसी विशेष व्यक्ति को इलाज न मिल पाने की वजह से दम तोड़ देने की नहीं है, हर एक सामान्य नागरिक के जीवन के मूल्य की भी है.


अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "जब उप्र में सत्ताधारी बीजेपी के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता के बारे में क्या कहना. आशा है दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उप्र के भाजपाई मंत्रीगण इसका संज्ञान लेंगे क्योंकि अभी तो उनके लिए चुनाव किसी के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है." 


पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे को नहीं मिला इलाज


पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा (42) गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी लखनऊ एसजीपीजीआई में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, आरोप लगाया जा रहा है कि शनिवार को प्रकाश मिश्रा को गंभीर स्थिति में पीजीआई लाया गया था, लेकिन उन्हें कथित तौर पर ये कहकर भर्ती नहीं किया गया कि इमरजेंसी में बेड खाली नहीं है. 




इमरजेंसी में धरने पर बैठे


पूर्व सांसद ने बेटे को स्ट्रेचर पर लिटाकर काफी देर तक भर्ती करने की गुहार भी लगाई. इसी बीच उनके बेटे की मौत हो गई. पूर्व सांसद ने बेटे की मौत के बाद इमरजेंसी में ही धरना शुरू कर दिया. इसके बाद पीजीआई प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई. जिसपर पीजीआई के निदेशक की ओर से दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. फिर पूर्व सांसद अपने बेटे का शव लेकर चले गए.


ये भी पढ़ें-


UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, लखनऊ-कानपुर का भी बुरा हाल, जानें- AQI लेवल कितना रहा