Parag Desai Death: पराग देसाई की मौत को लेकर सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- चुनावी जुमले की तरह...
Akhilesh Yadav On Parag Desai: पराग देसाई आवारा कुत्तों से बचने की कोशिश में गिर पड़े थे. सिर पर लगी चोट के कारण उनका निधन हो गया था. इस हादसे के बाद आवारा कुत्तों को लेकर चिंता जाहिर की गई है.
Wagh Bakri Parag Desai Death: वाघ बकरी टी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. 50 वर्षीय पराग देसाई आवारा कुत्तों से बचने की कोशिश में ठोस सतह पर गिर गए थे जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई थी. गुजरात के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
इस मामले को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, "गुजरात के जाने-माने युवा उद्योगपति पराग देसाई जी की आवारा पशुओं के हमले के कारण हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है, श्रद्धांजलि. ये दुर्घटना इन अर्थों में दुर्भाग्यपूर्ण है कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है."
"हर दिन जानलेवा साबित हो रही ये समस्या"
सरकार पर बरसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, "चुनावी जुमले की तरह इस समस्या से निपटने का वादा तो किया गया, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. यहां तक कि यूपी में आईएएस अधिकारियों तक को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए केवल कागजों पर ही तैनात किया गया. ये समस्या गहरी है और हर दिन जानलेवा साबित हो रही है. इस समस्या को सुलझाने की आवश्यकता अब अपरिहार्यता बन गयी है."
गुजरात के जाने-माने युवा उद्योगपति श्री पराग देसाई जी की आवारा पशुओं के हमले के कारण हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 24, 2023
ये दुर्घटना इन अर्थों में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘आवारा पशुओं की समस्या’ को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है।
चुनावी जुमले की तरह इस समस्या से निपटने का वादा… pic.twitter.com/Hxy1eFJIeI
सांडों के उत्पात को लेकर भी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित रामलीला मैदान में रावण के पुतले के पास सांडों के उत्पात को लेकर भी सरकार को घेरा. सपा चीफ ने कहा कि प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है. मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं, तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं. जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है.
पराग देसाई कुत्तों से बचने की कोशिश में गिरे
बता दें कि, पराग देसाई 15 अक्टूबर की शाम को अपने आवास के बाहर टहलते वक्त आवारा कुत्तों से बचने की कोशिश में गिर पड़े थे. जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी थी. रविवार शाम सात बजे उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Today: यूपी में बदलने लगा मौसम, सर्द होने लगी सुबह और शाम, जानें- ठंड को लेकर अपडेट