AKhilesh Yadav On UP Budget Provisions: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल में जारी हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के बजट को लेकर टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने जब बजट बढ़ाया तो विभागों पर भी उसे ज्यादा खर्च करना चाहिए. खास तौर बिजली विभाग को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, ''जब बजट बढ़ा है तो सरकार को विभागों में भी खर्च ज्यादा करना चाहिए. बिजली भी लगातार महंगी होती जा रही है. बिजली विभाग आज फिर 70,000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंच गया है. कुलपतियों की नियुक्ति जात के आधार पर हो रही है. इन सब सवालों का जवाब सरकार को देना चाहिए.''



बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी दूसरी पंचवर्षीय के पहले सलाना बजट की घोषणा की थी. योगी सरकार ने राज्य के लिए सवा छह लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान रखा है जो कि अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है. हालांकि इस बजट की घोषणा के बाद भी अखिलेश यादव ने असंतुष्टी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसमें गरीबों, किसानों, वंचितों और युवाओं के लिए कुछ नहीं है.


अखिलेश ने बिजली व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है. दरअसल, महानगरों को छोड़ दें तो प्रदेश के बाकी हिस्सों में पिछले दिनों बिजली कटौती बड़े पैमाने पर हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी बिजली कटौती देखी जा रही है. इसके लिए शासन प्रशासन की ओर से बिजल का कम उत्पादन होने की वजह बताई जा रही थी. कहा गया कि कोयला संकट के कारण बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है.


हालांकि कोयला संकट के कारण बिजली की परेशानी देशभर में लोगों को हुई.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया- बीजेपी कब जारी करेगी यूपी के 2 और राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम


सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 50 लाख पात्र लोगों के कटे Ration Card