लखनऊ, एबीपी गंगा। महामारी कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचाई हुई है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि जनता की मदद करने पर योगी सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर रही है। अखिलेश ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है।


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है। कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी।’’


कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 522
किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) ने सोमवार को 740 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट जारी की। इनमें 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 35 मरीज आगरा के हैं। लखनऊ के 4 मरीज हैं, जिनका इलाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में चल रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 522 हो गयी है।


कहां कितने कोरोना मरीज...
कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 104 मामले आगरा में...नोएडा में 64, मेरठ में 51 कोरोना पॉजिटिव...गाजियाबाद में 27, लखनऊ में 32, शामली में 17, सहारनपुर में 28 कोरोना पॉजिटिव...फिरोज़ाबाद में 15, बुलंदशहर में 11, सीतापुर में 10 कोरोना पॉजिटिव...कानपुर, बस्ती व वाराणसी में 9-9 कोरोना पॉजिटिव...बागपत व अमरोहा में 7-7, बरेली, हापुड़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, रामपुर में 6-6 कोरोना पॉजिटिव...गाजीपुर व मुज़फ्फरनगर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव...लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आज़मगढ़, हाथरस में 4-4 कोरोना पॉजिटिव... औरैय्या व मथुरा में 3-3, पीलीभीत, मुरादाबाद, हरदोई, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशाम्बी, बदायूं में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...शाहजहाँपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, भदोही में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस...यूपी में कोरोना से अब तक 5 की मौत...बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा, बुलंदशहर में 1-1 मौत।