Akhilesh Yadav in Kanpur: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कानपुर पहुंचकर कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश योगी सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने सरकार से मनीष गुप्ता के परिजनों के लिए दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की. साथ ही उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद का एलान भी किया.


अखिलेश ने कहा कि इस घटना की कोई कल्पना नहीं कर सकता है. कोई दोस्तों से मिलने जाए और परिवार के लोगों को उसकी मौत की सूचना मिले. ये गंभीर घटना है. पुलिस की जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा करना है, लेकिन बीजेपी की सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पुलिस सुरक्षा नहीं बल्कि लोगों की जान ले रही है. यूपी में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला होगा. अखिलेश ने कहा कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्ऱवाई की होती तो मनीष गुप्ता के साथ ऐसी घटना नहीं होती. 


सपा देगी 20 लाख की मदद
अखिलेश ने कहा कि पुलिस बीजेपी की सरकार में उत्पीड़न कर रही है, हत्याएं कर रही हैं. यहां तक की लूट में भी शामिल हो रही है. ये तभी संभव है जब सरकार की नीयत साफ ना हो. पुलिस की ठोको नीति के कारण जनता को इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. अखिलेश ने कहा कि सपा की तरफ से परिवार को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के मौजूदा जज से मामले की जांच कराने की मांग भी की.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: 2017 में हारी सीटों के लिए योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया नया अभियान, ये है खास रणनीति


SP Leader Protest: मनीष गुप्ता के घर पर जुटे सपा कार्यकर्ता, पत्नी हाथ जोड़कर बोलीं- राजनीति ना करें