Akhilesh Yadav On Stray Animals: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर योगी सरकार से सात सवाल पूछे हैं. राज्य में आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें लोगों की जान भी जान रही है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने सोमवार (6 नवंबर) को एक्स पर पोस्ट कर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पूछे. 


उन्होंने लिखा, "छुट्टा पशुओं के लिए बीजेपी सरकार स्पष्टीकरण दे- बीजेपी शासन में कितने लोग छुट्टा पशुओं की वजह से मारे गये या घायल हुए, छुट्टा पशुओं के कारण जिनकी मौत हुई उनमें से कितनों को मुआवजा दिया गया और कितना दिया गया, जो गौशालाएं खोली गयीं हैं उनमें कुल कितने छुट्टा पशु हैं, गौशालाओं के काम का आंकलन कब किया गया और उसके क्या परिणाम निकले." 


"वो वचन था या जुमला"


सपा चीफ ने आगे पूछा, "अधिकांश गौशालाओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी, जो आईएएस व अन्य अधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए नियुक्त किये गये थे, उन्होंने क्या किया और मंच से, चुनाव बाद इस समस्या का पंद्रह दिन में समाधान निकालने की जो बात की गयी थी वो वचन था या जुमला." 




बिजनौर में आवारा पशु से टकराने से तीन की मौत


दरअसल, यूपी में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को ही बिजनौर में एक बाइक के आवारा पशु से टकराने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई. आवारा पशु से टकराने के बाद तीनों युवक सड़क पर गिए गए जिसके बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. ये दुर्घटना हल्दौर थाना क्षेत्र में नांगल जट के पास हुई. 


ग्रेटर नोएडा में हुआ था हादसा


इसके अलावा एक हफ्ते पहले ही ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में आवारा पशु से टक्कर लगने के बाद बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई थी. हादसा ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर हुआ था. बुलेट सवार युवक सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गया था और इसके बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें- 


Yogi Adityanath: एक्स पर सीएम योगी का जलवा, राहुल गांधी, शाहरुख खान समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे