Lok Sabha Elections: 'इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने बीजेपी का...' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, कन्नौज सीट को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
UP Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और तमाम संस्थाओं से दबाव बनाकर लोगों से चंदा नहीं बल्कि वसूली की जा रही है.
![Lok Sabha Elections: 'इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने बीजेपी का...' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, कन्नौज सीट को लेकर भी दी प्रतिक्रिया Akhilesh Yadav SP Attack on BJP For Electoral Bonds Also Talk About Kannauj Seat UP Lok Sabha ElectionsANN Lok Sabha Elections: 'इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने बीजेपी का...' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, कन्नौज सीट को लेकर भी दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/37a14145cfd3e18625cc32c10b664fa41711293435282957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav On BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासत चरम पर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मसलों पर बीजेपी को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि किस तरीके से बीजेपी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और तमाम संस्थाओं से दबाव बनाकर चंदा नहीं बल्कि वसूली कर रही है. चंदा लेना अलग बात है. कोई आदमी अपनी स्वेच्छा से चंदा दे रहा है और खुश होकर दे रहा या किसी आंदोलन में चंदा देकर सहयोग कर रहा तो ये अलग बात है.
अखिलेश यादव ने कहा कि संस्थाओं को लोगों के पीछे लगा दिया जा रहा है और जब तक पैसा न दे तब तक उसे छोड़ा नहीं जा रहा. कई जगह देखने को मिला, जब ईडी या सीबीआई ने दबाव बनाया तो वहां से पैसा बीजेपी के खाते में गया. इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया है.
इलेक्टोरल बॉन्ड पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो अपने आपको अलग कहते थे, उनके ऊपर इस तरह के आरोप साबित हो रहे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हो रही है. एक आदमी बीजेपी को 50 करोड़ चंदा देता है, और वही आदमी AAP को भी चंदा देता है. आम आदमी पार्टी के लोग जेल चले जाते हैं. बीजेपी के लोग नहीं जाते. ये कहते हैं कि बीजेपी को सही तरीके से चंदा दिया गया है इनको नहीं. ये कौन सी बात हुई?
कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभी तक पूरी तरह से ये साफ नहीं किया है कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे. कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर एक बार फिर अखिलेश यादव ने गोल मोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कन्नौज की जनता चुनाव लड़ेगी. एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोग चुनाव लडेंगे. लोकतंत्र को बचाने वाले लोग चुनाव लडेंगे. अखिलेश यादव ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की भक्षक है और जनता लोकतंत्र की रक्षक है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)