Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को सपा (SP) की पीडीए (PDA Cycle Yatra) यात्रा निकाली. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) से जनेश्वर पार्क तक साइकिल चलाई और लोगों को सपा सरकार में हुए कामों को गिनाया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए साइकिल यात्रा को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से शुरू किया और करीब 25 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से चांद सराय खुर्दही बाजार कबीरपुर होते हुए किसान पथ, कैंसर अस्पताल, अमूल प्लांट, पराग दुग्ध प्लांट, संस्कृति स्कूल, मातृ शिशु कल्याण केन्द्र, एच.सी.एल. मुख्य गेट, प्लासियों मॉल, इकॉना क्रिकेट स्टेडियम होते हुए पुलिस मुख्यालय के सामने से गोमतीनदी बंधा मार्ग, राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल, जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नं0 7 से होते हुए लक्ष्मी मार्केट की तरफ से जनेश्वर मिश्र पार्क तक गई.
हजारों सपा समर्थक हुए शामिल
सपा की साइकिल यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी पहुंचे थे. सपा की यात्रा जिस रूट से निकली उसकी खास बात ये थी कि इस रूट पर ज्यादातर सपा सरकार में कराए गए काम दिखाई देते हैं. जिनमें इकाना स्टेडियम से लेकर जनेश्वर पार्क, एचसीएस और गोमती रिवर फ्रंट जैसी योजनाएं शामिल थीं. सपा की इस यात्रा में हजारों छात्र, किसान और व्यापारी शामिल हुए. अखिलेश यादव जहां-जहां से निकले सपा समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि है कि उनकी पीडीए यात्रा सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना, प्रत्येक स्तर पर अनुपातिक हिस्सेदारी, महिला आरक्षण में PDA की हिस्सेदारी और सामाजिक, आर्थिक विषमता के विरूद्ध हैं. सपा ने कहा कि आज अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए हैं.
सैफई में इस दिन होगा यात्रा का समापन
सपा के मुताबिक उनकी पीडीए साइकिल यात्रा की शुरुआत 9 अगस्त को प्रयागराज से हुई थी और अब तक सपा कार्यकर्ता करीब पांच हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. इसके जरिए सपा ने सौ से अधिक विधानसभाओं के गांव और शहरों की यात्रा की है और सपा की नीतियों के बारे में नौजवानों को जानकारी दी है.
सपा की पीडीए साइकिल यात्रा का समापन 22 नवम्बर को सपा संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर सैफई में होगा. समापन के दौरान खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा का स्वागत करेंगे और इसमें हिस्सा लेंगे.