बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, जानें- क्या कहा?
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर पहली प्रतिक्रिया दी है. यहां पढ़ें उन्होंने क्या कहा है-
Bangladesh Hindu News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सपा चीफ ने भारत सरकार से भी बड़ी मांग की है. कन्नौज सांसद की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब भारतीय जनता पार्टी यह आरोप लगा रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर विपक्ष चुप है.
सपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने लिखा- भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया जाना चाहिए. ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है.
Kannauj News: अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह पर रेप का आरोप, आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
हिंसा और लूटपाट जारी
बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को भारत भाग जाने के बाद हिंसा और लूटपाट का खामियाजा भुगतना पड़ा है. कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है तथा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता हिंसा में मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों को उजागर किया गया है.
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करने वाले एक प्रमुख संगठन, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद ने मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस को एक खुला पत्र जारी किया है, जिसमें पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से 52 जिलों में उत्पीड़न की 205 घटनाओं का विवरण दिया गया है.
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने आठ सूत्री मांगपत्र प्रस्तुत किया. इसमें अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों पर मुकदमों में तेजी लाने के लिए विशेष न्यायाधिकरणों की स्थापना, पीड़ितों को मुआवजा तथा अल्पसंख्यक संरक्षण कानून को तत्काल लागू करना शामिल है.