Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की रणनीतियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताओं से सुझाव ले रहे हैं. एक बैठक में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस में बहुजन समाज पार्टी की एंट्री और बसपा चीफ मायावती को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. इस संदर्भ में सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अहम जानकारी दी.


विधायक ने दावा किया कि मायावती को लेकर कल की मीटिंग में कहा गया कि सभी सम्मान करें.अखिलेश यादव ने कल की मीटिंग में बसपा को लेकर कहा कि मायावती आती हैं तो भाजपा को रोका जो सकता है. राकेश ने दावा किया कि मायावती को लेकर अखिलेश का रुख नरम है.


इससे पहले अखिलेश ने भी एक प्रेस वार्ता में कहा था कि मायावती हमसे बड़ी हैं , हम उनका सम्मान करते हैं . हम चाहते है , सब मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ें.


बसपा पर सपा का रुख बदला?
दीगर है कि बीते कुछ दिनों से सपा प्रमुख और बसपा सुप्रीमो के बीच तल्खियां बढ़ गईं थीं. बलिया में अखिलेश यादव के एक बयान पर मायावती खासा नाराज हों गईं थी. दरअसल, जब पत्रकारों ने अखिलेश से मायावती के इंडिया अलायंस में आने का सवाल पूछा तो सपा सुप्रीमो ने कहा था कि उनका भरोसा नहीं है. हालांकि बाद में अखिलेश ने कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया और उसका गलत अर्थ निकाला गया.


बता दें कांग्रेस चाहती है कि बसपा अलायंस का हिस्सा बने लेकिन सपा ने इस पर अपना वीटो लगा दिया है. हालांकि अखिलेश के नए रुख के साथ यह संकेत जा रहे हैं कि पार्टी इंडिया अलायंस में बसपा की एंट्री पर अपने निर्णय से पलट सकती है.


UP Politics: सीएम योगी के इस फैसले के मुरीद हुए मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, कहा- 'सीएम की घोषणा बहुत अच्छी और सराहनीय'