UP News: सैफई के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हेंवरा में किसान दिवस पर आयोजित जसवन्तनगर विधानसभा के धन्यवाद सम्मेलन में अखिलेश यादव ((Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) पहुंचे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फेल कर दिया. गुजरात मॉडल को पढ़ने वाले लोग अब मैनपुरी मॉडल को पढ़ रहे हैं.


अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में हमारे मुख्यमंत्री फुटबॉल खेलने भी आए थे. लेकिन वो भूल गए थे कि जसवंत नगर की जनता वह स्प्रिंग है जिसको जितना दबाएंगे वह वापस उतनी ही दूर फेंकता है. मैनपुरी की जीतने हम समाज वादियों में नई ऊर्जा भरने का काम किया है.


2027 को लेकर किया बड़ा दावा


अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारे सामने जहां 2024 वहीं 2027 का भी चुनाव है. अब चाचा भी साथ आ गए हैं. मैनपुरी मॉडल भी तैयार है. जिस तरह हमारे विधायक को कानपुर से महाराजगंज भेजा गया अगर महाराजगंज भी चले गए फिर सोचो यह सरकार क्या करेगी सरकार जेल बदलेगी. हम हर जेल में मिलने जाएंगे. सरकार के अन्याय के खिलाफ नेताजी की तरह हम लोग जल्दी जेल भरो आंदोलन की तारीख घोषित करेंगे.'


वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार सरकार काम न करे, बीमारी के सही आंकड़े और उससे निपटने की तैयारी पर बात करे. वहीं, चाचा शिवपाल को बड़ी नई जिम्मेदारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के नए संगठन बनने पर चाचा को नई जिम्मेदारी मिलेगी.


UP Politics: डिंपल यादव का चाचा शिवपाल की सीट जसवंतनगर को लेकर बड़ा दावा, मैनपुरी में जीत पर कही ये बात