Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा सीट से विधायक राजा भैया से मुलाक़ात की, जिसे लेकर यूपी की सियासत तेज़ हो गई है. इस मुलाक़ात को राज्यसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. जिस पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है.  


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया से नरेश उत्तम पटेल की मुलाकात पर कहा कि, 'प्रदेश अध्यक्ष जी इधर सभी लोगों से मिल रहे हैं, जिनकी इच्छा है समाजवादी पार्टी को वोट देने की और ये समय ऐसा होता है राज्यसभा का, जब बहुत से लोग वोट देना चाहते हैं.' सपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद क़यास लगाए जा रहे हैं कि राजा भैया राज्यसभा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट कर सकते हैं. 


सपा के समर्थन में वोट करेंगे राजा भैया!
राज्यसभा में अगर सपा के सभी विधायक एकजुट होकर वोट करते हैं तो तीसरे प्रत्याशी की जीत के लिए पार्टी को दो विधायकों के समर्थन की जरुरत हैं. राजा भैया की पार्टी के दो विधायक है. उनमें से एक वो ख़ुद हैं. ऐसे में अगर राजा भैया, अखिलेश यादव के साथ आते हैं तो तीसरे प्रत्याशी के लिए सपा की राह आसान हो जाएगी. इसके साथ ही दोनों दलों के आगामी लोकसभा चुनाव में भी साथ आने के रास्ते खुल जाएंगे. 


ख़बरों के मुताबिक़ राजा भैया से मुलाक़ात के दौरान नरेश उत्तम पटेल ने उनकी अखिलेश यादव से भी बात कराई है. वहीं कहा  जा रहा है कि राजा भैया ने कहा हैं कि उनके लिए समाजवादी पार्टी पहले हैं क्योंकि राजनीति के 28 सालों में उन्होंने 20 साल सपा के साथ रहकर गुज़ारे हैं. 


राजा भैया सपा के समर्थन में वोट करेंगे ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगा. क्योंकि, राजा भैया इन दिनों बीजेपी के ज़्यादा क़रीब दिखाई दे रहे है. सपा नेता की मुलाक़ात के बाद बीजेपी भी एक्शन में दिखाई दी. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी राजा भैया से मुलाक़ात करने पहुँचे हैं. ख़बरों के मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ भी राजा भैया से मिल चुके हैं. 


Lok Sabha Election 2024: विपक्ष की उम्मीदों पर ओम प्रकाश राजभर ने फेरा पानी? सीएम योगी के साथ ये तस्वीर दे रही गवाही