UP Result 2022: यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया Akhilesh Yadav का बयान, इन लोगों को कहा धन्यवाद
UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में शिकस्त के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने ट्वीट कर जीते हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और मतदाताओं को धन्यवाद कहा.
![UP Result 2022: यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया Akhilesh Yadav का बयान, इन लोगों को कहा धन्यवाद Akhilesh Yadav statement after defeat in UP elections UP Result 2022: यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया Akhilesh Yadav का बयान, इन लोगों को कहा धन्यवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/3329b6686c2e14adb0a7f4de0a17d86d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के हाथों मिला करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर सपा के सभी जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने सपा को वोट दिया और उनकी पार्टी पर भरोसा जताया. यूपी चुनाव (UP Election) में समाजवादी पार्टी को 403 सीटों में से 111 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा, "सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई! सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं! उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया."
इससे पहले चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने की कोशिश की और मतदाताओं को धन्यवाद कहा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा."
आपको बता दें कि अखिलेश यादव यूपी चुनाव तो हार गए लेकिन करहल से वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने करीब 61,000 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की है.
ये भी पढें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)