Parliament Monsoon Session: संसद के पूरे सत्र से निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी इंडिया (INDIA) के तमाम दल उनका समर्थन करने आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी गुरुवार को उनका समर्थन करने संसद भवन पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने संजय सिंह के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने ख़िलाफ़ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था." अखिलेश यादव के साथ सपा सांसद और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं. सपा प्रमुख के साथ लोकसभा सांसद एसटी हसन भी संजय सिंह का साथ समर्थन करने पहुंचे थे.
बीजेपी का होगा सफाया- अखिलेश यादव
वहीं सपा प्रमुख ने दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ ‘‘सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया का मतलब है कि हम सबको जोड़कर चलना चाहते हैं. हम सबको खुशहाली के रास्ते पर लाना चाहते हैं. यह हमारी मिली-जुली संस्कृति, हमारे भाईचारे का संदेश है. इंडिया का मतलब यह है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे। तो फिर इससे भाजपा को किस बात की घबराहट है.''
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार 2014 में देश में आई थी, अब 2024 में हम इसे रवाना करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘असल में भाजपा को घबराहट इस बात की है कि इस बार जनता तय करेगी कि एक तरफ वे लोग होंगे, जो भारत और भारत के संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वे, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में जो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं वे डरे हुए हैं और डरे हुए लोगों की भाषा बदलती रहती है.’’