UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख और विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक तस्वीर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बजट सत्र (UP Budget Session 2023) का अंतिम दिन था. इस दौरान विधानसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के साथ मंत्री-विधायकों की ग्रुप फोटो ली गई.


सत्र खत्म होने के बाद ग्रुप फोटो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, स्पीकर सतीश महाना और अखिलेश यादव के अलावा सभी विधायक और मंत्री उपस्थित रहे. लेकिन इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उस वक्त नहीं थे. अब इसपर अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को लेकर तीखे सवाल किए हैं. जिसके बाद सियासी बयानबाजी फिर से शुरू होने वाली है.



UP Politics: जया प्रदा ने बढ़ाई सियासी हलचल, CM योगी और डिप्टी सीएम के बाद भूपेंद्र चौधरी से की मुलाकात, शुरू हुई अटकलें


सपा प्रमुख के सवाल
अखिलेश यादव ने कहा, "दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि- क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?, क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? या क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?"


सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश विधानमंडल में शुक्रवार को पारित हो गया. इसके बाद, दोनों सदनों...विधानसभा और विधान परिषद... को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों की ग्रुप फोटो हुई.


इस तस्वीर को सीएम योगी ने शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के दोनों सदनों के माननीय अध्यक्षों एवं सम्मानित सदस्यों के साथ." इससे पहले विधानसभा में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यूपी विनियोग विधेयक 2023 (प्रस्तावित बजट) पारित करने के लिए सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा. जिसे पूर्ण बहुमत मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पारित करने की घोषणा की.