UP Politics: मायावती को मिला अखिलेश यादव के सहयोगी का समर्थन, BJP को दी चेतावनी, कहा- 'भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगी दल अब बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के लिए भी नरम नजर आने लगे हैं. उन्होंने बसपा का बचाव करते हुए बीजेपी (BJP) को चेतावनी दी है.
UP News: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ रहे महान दल ने फिर से अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का साथ दिया. लेकिन अब उन्होंने बसपा (BSP) के प्रति नरम रुख अपना लिया है.
केशव देव मौर्य ने शुक्रवार को कहा, 'मैं बड़े दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ही भाजपा की B-टीम नही हैं. केवल सपा-बसपा ही दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों के हित में आरएसएस को टक्कर देने मे सक्षम हैं. आपसी कटुता मे सपा-बसपा को बदनाम, बर्बाद करोगे तो दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों को आने वाले समय मे भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा.'
समर्थन का नहीं हुआ फायदा
दरअसल, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही महान दल ने खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था. हालांकि उनके समर्थन का कोई भी फायदा सपा को नहीं हुआ. पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी किसी भी सीट पर अपनी जमानत बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. चुनाव के बाद अब बसपा और सपा को बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर केशव देव मौर्य ने न केवल बचाव किया है, बल्कि बीजेपी को चेतावनी भी दी है.
बता दें कि महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा के साथ गठबंधन किया था. लेकिन चुनाव के बाद दोनों ही दलों में खटपट बढ़ने के बाद दूरी बन गई थी. लेकिन अब फिर कुछ महीनों से दोनों दलों में दूरी खत्म होते नजर आ रही है. केशव देव मौर्य हर दिन अखिलेश यादव के समर्थन में खडे़ नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में हर मोर्चे पर उन्होंने सपा प्रमुख का बचाव किया.