UP Politics: 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर सवाल उठाए. पेपर लीक पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकारों में हमेशा से पेपर लीक हुए हैं , जवानों को नौकरी ना देने पड़े इसलिए भाजपा पेपर लीक करा रही है. करोड़ों परिवारों के साथ भाजपा ने धोखा देने का काम किया है. 


उन्होंने कहा कि भाजपा का पुराना तरीका है अगर आप इतिहास देखें तो भाजपा की सरकारों में पेपरलीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में यह सबसे बड़ा सवाल निकलकर आया है... आप जानबूझकर पेपरलीक करा रहे हैं जिससे नौजवानों को नौकरी और उन्हें उनका आरक्षण न मिल जाए... जो बच्चों की मांग है वही होना चाहिए.


स्पीकर पोस्ट पर अखिलेश ने कहा क हर फैसला समय पर होगा और आप सभी को उसकी जानकारी दे दी जाएगी.  लोकसभा के नतीजों पर सपा प्रमुख ने कहा कि जनता का आभार है की उन्होंने लोकतंत्र को बचा लिया.



अयोध्या क्यों हारी बीजेपी? प्रशासन पर फिर उठी उंगली! अब पूर्व सांसद ने उठाए सवाल


लोकसभा सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों ने दिखाई एकजुटता
दूसरी ओर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे और एकजुटता प्रकट की.


कार्यवाही आरंभ होने से पहले विपक्षी गठबंधन के सांसद संसद परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने 'संविधान की रक्षा हम करेंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. इस दौरान सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी तथा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के सांसद मौजूद थे.