लखनऊ: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों से लेकर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा. पार्टी कार्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा सरकार ने कभी अपने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के मुकदमे वापस नहीं लिए. कभी बलात्कारियों के मुकदमे वापस नहीं लिए.


बड़े लोगों को फायदा दिलाने के लिये बनाया गया कानून


किसानों के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि, बीजेपी सरकार गोरखपुर से लेकर किसी जिले के किसानों को एमएसपी भुगतान नहीं कर पाई. अगर सदन में कोई झूठ बोलेगा तो उसको सजा जनता देगी. एमएसपी देने की झूठी बात सदन में बोली. अखिलेश ने कहा कृषि कानून बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है. प्रदेश में चीनी मील सिर्फ सपा ने लगवाई है.


'ठोक दो' का कोई असर नहीं


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर वार करते हुये कहा कि, ठोक दो का कोई असर नहीं है. बीजेपी सरकार ने पुलिस में भ्रष्टाचार बढ़ा दिया है. अखिलेश ने कहा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सदन में गलत बाते कहीं, उनको जनता सजा देगी. खेती में बड़े लोगों का कंट्रोल बढ़े, इसलिए सरकार ये कानून ला रही है. महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुये उन्होंने कहा कि, ये महंगाई बढ़ाकर आम आदमी को परेशान कर रहे हैं. आंकड़ों को छिपाने के लिए डीजल-पेट्रोल का भार जनता पर डाला गया है.


अपर्णा यादव द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई समर्पण राशि पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी और मैंने अपने लिए कहा कि, हम भी मंदिर के लिए दक्षिणा देंगे, लेकिन पता नहीं बीजेपी को उससे क्या परेशानी है. अवसर तलाशने वाले लोगों ने आपदा में भी अवसर ढूंढ लिया है. अखिलेश ने कहा मेट्रो का जितना भी काम है सपा ने कराया. श्रीधरन जी बीजेपी में चले गए हैं, अब जल्दी मेट्रो गोरखपुर में बना दें.


मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते


मुख्यमंत्री जी, लैपटॉप चलाना जानते नहीं इसलिए महत्व नहीं समझते. सपा को जब भी मौका मिला है, किसानों को फायदा हुआ है, आगे भी होगा. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में मेट्रो का पहले साल में ही वायदा किया था, 4 साल हो गए आज तक कुछ नहीं हुआ. दिल्ली की सरकार बड़ी और यूपी की सरकार छोटी चीज बेचती है. इस मौके पर उषा मौर्या पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस फतेहपुर, तेज प्रताप मौर्य पूर्व प्रत्याशी बसपा जौनपुर, विजय कुशवाहा कुशीनगर बसपा, डॉक्टर सलोना कुशवाहा, सुधाकर मौर्या मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा चंदौली, बाबू सिंह आर्य समेत कई लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा. कमल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा सेवा समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी में किया अपना विलय किया.


ये भी पढ़ें.


12 साल की दिव्यांग जिया ने समंदर में तैराकी का बनाया विश्व रिकॉर्ड, पैतृक शहर आजमगढ़ में उत्साह