लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने 'आगरा मॉडल' को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी नारागजी जाहिर करते हुये कहा कि ये बहुप्रचारित मॉडल आगरा को कहीं वुहान न बना दे। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा कि अस्पताल में न तो दवाइयां हैं...न ही डॉक्टर हैं। अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि 'जागो सरकार जागो'।


उन्होंने कहा कि ''मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है''।




सपा मुखिया ने कोरोना मरीजों के लिये बनाये गये क्वारंटीन सेंटर की बदहाल व्यवस्था का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि यूपी में आगरा कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में मरीजों की संख्या तकरीबन 400 के नजदीक पहुंच रही है। सोमवार को आगरा में 8 नये केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप के हालात रहे।


खराब पीपीई किट पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी डॉक्टरों को खराब पीपीई किट दिये जाने पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा कि 'यूपी के कई सारे मेडिकल कालेजों में खराब PPE किट दी गई थीं। ये तो अच्छा हुआ सही समय पर वो पकड़ में आ गईं तो वापस हो गईं और हमारे योद्धा डाक्टरों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं हुआ'।





लेकिन हैरानी की बात ये है कि यूपी सरकार को ये घोटाला परेशान नहीं कर रहा है बल्कि ये परेशान कर रहा है कि खराब किट की खबर बाहर कैसे आ गई।





ये तो अच्छा हुआ कि खबर बाहर आ गई वरना खराब किट का मामला पकड़ा ही नहीं जाता और ऐसे ही रफा-दफा हो जाता। क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी?