UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर रुख अपना रहे हैं. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) जैसे जैसे नदजीक आ रहे हैं, ये हमले और तीखे होते जा रहे हैं. अब सपा मुखिया ने सरकार द्वारा अवैध संपत्तयों पर चलवाये जा रहे बुलडोजर पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट (Akhilesh Tweet) करते हुए कहा कि, सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए.


बुलडोजर पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज


अखिलेश ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि, इनके पास बुलडोजर है. अखिलेश यही नहीं, रुके, उन्होंने लिखा कि, अभी बुलडोजर इधर चल रहा है, स्टेयरिंग घूम जाएगा तो बुलडोजर किधर चलेगा?






इशारों इशारों में अखिलेश ने इस ट्वीट के जरिये बीजेपी द्वारा अपने राज्यों में बदले जा रहे मुख्यमंत्रियों की तरफ भी है. 


सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद व विधायक


इससे पहले आज में समाजवादी पार्टी में कई नेता शामिल हुए. इनमें कुछ पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी थे. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया. इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना निश्चित है और इसकी तैयारी आज हो रही है.


अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकर का जाना तय है. इसीलिए सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है. इनकी भाषा इसीलिए बदल गई है क्योंकि यूपी की जनता बदलाव और खुशहाली चाहती है. जनता सपा सरकार में शुरू किये गए कामों को दोबारा चाहती है. आज के दौर में किसान, व्यापारी, युवा हर वर्ग के लोग दुखी हैं.



ये भी पढ़ें.


Aligarh: डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का तोहफा सोने पे सुहागा- योगी आदित्यनाथ