LULU Mall विवाद: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा- कौन है इस सत्ता का सूत्रधार?
लुलु मॉल (LULU Mall) को लेकर शुरू हुए विवाद पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम योगी के एक बयान को लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे हैं.
![LULU Mall विवाद: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा- कौन है इस सत्ता का सूत्रधार? Akhilesh yadav takes a jibe at cm yogi adityanath on lulu mall controversy LULU Mall विवाद: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा- कौन है इस सत्ता का सूत्रधार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/c6637d947edfbf9a90085cd12257f6401658226799_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LULU Mall : उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (LULU Mall) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) के बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज मारते हुए सवाल किया है. दरअसल, सीएम योगी ने कहा था कि नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है. इसी पर अखिलेश ने उनसे पूछा कि जब लगाम आपके हाथ में है तो इस सत्ता का सूत्रधार कौन हो सकता है?
अखिलेश ने नाम लिए बिना किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीएम योगी का नाम लिए बिना ट्वीट किया, 'अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा है… जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है… या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं.'
सीएम योगी ने कही थी यह बात
बता दें कि कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ा था. इसके जवाब में कुछ हिंदूवादी लोगों ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी दी थी. इस विवाद के बीच सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर सतर्क रहें और लापरवाही ना बरतें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है. उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेवजह बयानबाजी हो रही है. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने 10 जुलाई को खुद लुलु मॉल का उद्घाटन किया था जो कि लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)