Corona Vaccine: अखिलेश ने ड्राई रन को बताया 'नकली अभ्यास', कहा- सरकार के इंतजामों की खुली पोल
एक कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल से लेकर अस्पताल पहुंचा. साइकिल पर वैक्सीन के डिब्बों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा.
![Corona Vaccine: अखिलेश ने ड्राई रन को बताया 'नकली अभ्यास', कहा- सरकार के इंतजामों की खुली पोल akhilesh yadav takes a jibe on bjp government over corona vaccine dry run in varanasi Corona Vaccine: अखिलेश ने ड्राई रन को बताया 'नकली अभ्यास', कहा- सरकार के इंतजामों की खुली पोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22160952/akhilesh-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी में मंगलवार को सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया. हालांकि, ट्रायल वाले दिन यहां लापरवाही की एक तस्वीर भी देखने को मिली. दरअसल, एक कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल से लेकर अस्पताल पहुंचा. साइकिल पर वैक्सीन के डिब्बों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट कर हमला किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना के टीका लगाने के ‘नक़ली अभ्यास’ में भाजपा सरकार के सरकारी इंतजाम की असली सच्चाई खुल गयी है. जिस वैक्सीन को लगने से पहले ख़राब होने से बचाने के लिए ठंडे बक्से में जल्दी से जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना सबसे बड़ी ज़रूरत है उसके लिए सरकार ऐसी जानलेवा लापरवाही न करे.
सीएमओ ने मांगा जवाब वहीं, मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन से इसका जवाब मांगा है. बता दें कि वाराणसी के जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के अलावा शहरी इलाके में हेरिटेज अस्पताल लंका और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी और पीएचसी पिंडरा में भी कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, नेता प्रतिपक्ष को कहा 'बुढ़िया', सीएम रावत ने मांगी माफी
गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)