UP News: लखनऊ (Lucknow) में बनने जा रहे डॉग पार्क (Dog Park) को लेकर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने यूपी सरकार से पूछा है कि इस पार्क के लिए बजट कहां से आया? उन्होंने साथ ही यह भी पूछ डाला कि यह पार्क केवल कार-जीप से आने वाले कुत्तों के लिए तो नहीं है.


'गुल्लू बस सेवा भी कर दें शुरू'


उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में डॉग पार्क बनवाएगी. इसके लिए 20 जून को टेंडर का नोटिस जारी किया. अब इसी टेंडर नोटिस का फोटो शेयर कर अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, 'अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है. गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें.'



बता दें कि यह पार्क सीजी सिटी योजना के अंतर्गत बनवाया जाएगा जिसका टेंडर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया है. इस पार्क को बनाने की अनुमानित लागत 498.19 लाख रुपये है. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.


Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के विरोध को लेकर संजय निषाद का विपक्ष पर निशाना, आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं अखिलेश


अखिलेश यादव ट्विटर के माध्यम से यूपी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने आज एकबार फिर अग्निपथ योजना को लेकर भी हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी प्रवचन देना बंद करे और खुद उदाहरण पेश करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह अपने समर्थकों से 'अग्निवीर' के तथाकथित फायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि बीजेपी अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे.


ये भी पढ़ें -


Rampur By-Election: रामपुर में आजम खान पर बिना नाम लिए बरसे CM योगी, कहा- हमने उन्हें कानून का बंधन सिखा दिया