UP Politics: चाचा शिवपाल के बाद अखिलेश यादव ने की रामराज्य की बात, जानिए क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की के बाद अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामराज्य का जिक्र किया है. उन्होंने जातियों के आधार पर आरक्षण की मांग रखी है.
![UP Politics: चाचा शिवपाल के बाद अखिलेश यादव ने की रामराज्य की बात, जानिए क्या कहा? Akhilesh Yadav talk about Ram Rajya after Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav in Kanpur UP Politics: चाचा शिवपाल के बाद अखिलेश यादव ने की रामराज्य की बात, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/928962b60a973d252dfb8e846ee284921680416859127369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. बीजेपी (BJP) ओबीसी (BJP) की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना (Caste Census) क्यों नहीं कराना चाहते हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा "जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा. जातीय जनगणना हो और सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है. जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं."
शिवपाल सिंह यादव का बयान
हालांकि इसके पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी रामराज्य को लेकर एक बयान दिया. जिसमें सपा नेता ने कहा, "जब रावण का अन्याय और अत्याचार चरम पर पहुंचा तब भगवान राम की विजय हुई थी. जब रावण जैसे अन्यायी अत्याचारी का अंत हुआ और सत्य पर चलने वाले भगवान राम की विजय हुई तो निश्चय ही देख लेना इस बेईमानी, अन्याय व भ्रष्टाचार का अंत होगा. समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी होगी."
उन्होंने कहा कि जनता सब समझने लगी है कि धर्म और राम राज्य के नाम पर समाज को किस तरह बांटा जा रहा है. वहीं नेता विपक्ष ने कहा "महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. हर चीज के दाम बढ़ गये हैं. जनता परेशान है. बिजली के गलत बिल आ रहे हैं. बीजेपी सरकार ने शहरों में न सफाई का कोई इंतजाम किया और न ही कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की है. केन्द्र और प्रदेश सरकार से जो सफाई के लिए बजट आया उसका इन लोगों ने क्या किया. शहरों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली का बिल महंगा देना पड़ रहा है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)