Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे में बीजेपी विधायक का नाम, MP लल्लू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, अब अखिलेश यादव ने साधा निशाना
अयोध्या में अवैध जमीन पर कब्जे के मामले में बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) पर पार्टी सांसद लल्लू सिंह ने कार्रवाई की मांग की है. जिसपर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
![Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे में बीजेपी विधायक का नाम, MP लल्लू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, अब अखिलेश यादव ने साधा निशाना Akhilesh Yadav target BJP Government after Ayodhya MP Lallu Singh letter to CM Yogi Adityanath for action on MLA Ved Prakash Gupta Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे में बीजेपी विधायक का नाम, MP लल्लू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, अब अखिलेश यादव ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/89e4724db656d607a6045a38d5c3217d1659930737_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya) में अवैध जमीन पर कब्जे करने वाले 40 लोगों की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या के बीजेपी (BJP) विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) और मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा (Gorakhnath BaBa) के नाम भी शामिल हैं. इसको लेकर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब सरकार पर निशाना साधा है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा, "हमने पहले भी कहा है फिर दोहरा रहे हैं. बीजेपी के भ्रष्टाचारी कम-से-कम अयोध्या को तो छोड़ दें." इस ट्वीट में सपा प्रमुख ने एक तस्वीर साझा की है, जो इस खबर की पेपर कटींग है.
Watch: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर पहली बार बोली पीड़ित महिला, कहा- मुझे किसी एक्शन की उम्मीद नहीं
सांसद ने की मांग
वहीं बीजेपी सांसद लल्लू सिंह की एक चिट्ठी सामने आई है, जो उन्होंने सीएम योगी को कार्रवाई करने के लिए लिखा है. सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच बड़े गठजोड़ की बात कही है. इसके लिए एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग भी की है.
इससे पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 कॉलोनियों को अवैध घोषित करते हुए ना सिर्फ ध्वस्त करने की बात कह दी, बल्कि 40 ऐसे लोगों के नाम जारी कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो माझा जमथरा से गोलाघाट अयोध्या तक के क्षेत्र में कई बड़े नेताओं और अफसरों से लेकर सफेदपोशों तक ने बड़ी-बड़ी जमीनें खरीद रखी है.
शनिवार की देर शाम अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई. इस लिस्ट से हड़कंप मचना तय है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियों बीजेपी को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर नोएडा प्रशासन लेगा एक्शन! सोसाइटी के बाहर पहुंचा बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)